यह ब्लाग मेरे उन तमाम अनुभवों और विचारों का संग्रह है, जो अब तक या तो मेरे हृदय में कहीं छुपे थे या तो फिर मेरी डायरी के पन्नों में कहीं खो गये थे। यहाँ अपने विचार लिखने से मुझे असीम प्रसन्नता और संतोष होगा कि मैं अपनी बातें कहने में समर्थ हुआ। इस ब्लाग पर आने वाले सभी मेरे आगंतुक हैं। सभी आगंतुकों को मेरा प्रणाम और यहाँ समय देने के लिये धन्यवाद।
Wednesday, 25 March 2009
प्रेम
प्रेम यदि मिलन है तो,
प्रेम जुदाई भी है।
प्रेम यदि आगमन है तो,
प्रेम विदाई भी है।
प्रेम यदि पाना है तो,
प्रेम प्रतीक्षा भी है।
प्रेम यदि परिणाम है तो,
प्रेम परीक्षा भी है।
प्रेम यदि पाना है तो,
प्रेम कुछ खोना भी है।
प्रेम यदि हँसना है तो,
प्रेम कभी रोना भी है।
प्रेम यदि ईश्वर है तो,
प्रेम सच्ची आस्था भी है।
प्रेम यदि लक्ष्य है तो,
प्रेम वहाँ का रास्ता भी है।
प्रेम यदि सर्वस्व समर्पण है तो,
प्रेम सम्पूर्ण अधिकार भी है।
प्रेम यदि मीठे बोल हैं तो,
प्रेम कभी तकरार भी है।
प्रेम यदि इच्छा पूर्ति है तो,
प्रेम त्याग भी है।
प्रेम यदि सांसारिकता है तो,
प्रेम बैराग भी है।
प्रेम यदि जादू है तो,
प्रेम यही मंत्र हर बार है,
प्रेम यदि जीवन है तो,
प्रेम बस एक बार है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
best of the lot.. wish you get this published :)
ReplyDelete