यह ब्लाग मेरे उन तमाम अनुभवों और विचारों का संग्रह है, जो अब तक या तो मेरे हृदय में कहीं छुपे थे या तो फिर मेरी डायरी के पन्नों में कहीं खो गये थे। यहाँ अपने विचार लिखने से मुझे असीम प्रसन्नता और संतोष होगा कि मैं अपनी बातें कहने में समर्थ हुआ। इस ब्लाग पर आने वाले सभी मेरे आगंतुक हैं। सभी आगंतुकों को मेरा प्रणाम और यहाँ समय देने के लिये धन्यवाद।
Tuesday, 28 December 2010
क्षण भर जीवन
हृदय में अंकित,
रक्त रंजित
एक चित्र है।
जिसमें मानव तड़पता हुआ
अंश भर जीवन को ललकता हुआ
दीख पड़ता है।
मृत्यु दो कदम पर है
पर जीवन की इच्छा चरम पर है
बस कुछ साँसें शेष हैं।
हो कोई चमत्कार
पुनः हो प्राणों का संचार
लेकिन प्राण हैं कि रुकते नहीं।
कटे अंग पड़े थे छिन्न भिन्न
देखकर उनको मन होता खिन्न
लोग लड़ रहे थे।
ढूँढ़ता है दोष अपना
क्यों टूटा उसका सपना
ये लहू लुहान बदन पड़ा है।
वो तो बस यूँ ही जा रहा था
अपने घर को जा रहा था
आज उसे नौकरी मिली थी।
उसके पास एक बच्चा दौड़ता आया
''मुझे बचाओ'' वह चिल्लाया
लोग उसे दौड़ा रहे थे।
उसने बच्चे को शरण दी
और लोगों ने उसे मृत्यु चरण दी
लोगों ने उसे काट दिया।
वह बेसुध गिरा पड़ा है
नहीं पास कोई खड़ा है
प्राण जाने को हैं।
आँखों में खुशियों की झिलमिल चमक
कुछ और देर जीने की ललक
वह खुशियाँ बाँटना चाहता है।
वह सोचता था पर्व होगा
सबको उस पर गर्व होगा
पर सब मिट गया।
पर्व मातम बन गया
खुशियों का दौर थम गया
आँसू ही आँसू होंगे।
क्षण भर की साँसें अब रुक गईं
खुली पलकें भी अब झुक गईं
वह मर चुका है।
पीयूष सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment